
आज होगा जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज,यहां दे सकते है प्रविष्टयां






खुलासा न्यूज,बीकानेर। 73वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 29 अक्टूबर यानि आज से शुरू होने जा रही है। यह प्रतियोगिता स्थानीय वेटरनरी कॉलेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेली जाएगी। इस सम्बंध में जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला बास्केटबाल संघ बीकानेर के तत्वाधान में 73 वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023 (पुरुष व महिला ) वर्ग का आयोजन स्थानीय वेटरनरी कॉलेज बास्केटबॉल कोर्ट पर29/10/2023 से 31/10/2023 तक होने जा रही है। इसके लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें वेटरनरी कॉलेज बास्केटबॉल कोर्ट / रेलवे क्लब में 29/10/2023 तक पुरुष वर्ग में फूसाराम भादु एवं महिला वर्ग में सम्पत राठौड़ को अपनी टीमों की प्रविष्टियां दे सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपना आवश्यक रूप से आधार कार्ड एवं इस जिला का निवासी होने का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र एवं किसी कार्यालय में सेवारत खिलाड़ी अनापत्ति प्रमाण पत्र और बीकानेर का निवासी होने पर कहीं बाहर से खेले होने पर अपना एनओसी साथ लाना आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर दोनों वर्गों में जि़ले की टीम का चयन किया जाएगा जो कि 06 नवम्बर से 9 नवम्बर तक अलवर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।


