
जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता कल से, प्रदर्शन के आधार पर राज्यस्तरीय टीम में भाग लेंगे






बीकानेर. जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से करणीसिंह स्टेडियम में 12 से 14 अगस्त तक जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छूक टीमें दोनो वर्गो में प्रविष्टियां 12 अगस्त तक बालक वर्ग में फूसाराम भादू व नरेन्द्र गहलोत और बालिका वर्ग में सम्पत राठौड़ व निशालिम्बा को देवें। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बालक-बालिका दोनों वर्गो में बीकानेर जिले की टीमों का चयन किया जाएगा। राजेन्द्र बताया कि इसके बाद राज्यस्तरीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक-बालिका का आयोजन 19 से 21 अगस्त तक भीलवाड़ा में होगा।


