Gold Silver

जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 15 से

बीकानेर। बीकानेर जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 15दिस. से 17 दिसंबर तक स्थानीय अजीत फाउंडेशन में खेली जाएगी ।जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों की आयु सीमा 19 वर्ष तक कि या उनका जन्म 1 जनवरी 2002 के बाद होना चाहिए बोड़ा ने बताया कि प्रवेश शुल्क 20 रखा गया है और इसमें चयन होने वाले प्रथम चार विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा । चयनित खिलाडिय़ों को दोसा में होने वाली राज्य शतरंज प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया जाएगा। सभी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि गूगल फॉर्म भरकर अथवा 15 तारीख को सुबह 11:00 बजे से पहले अनिल बोड़ा , श्री राम कुमार एस एल.हर्ष व उषा उपाध्याय एवं भानु आचार्य को दे सकते हैं।

Join Whatsapp 26