जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी का आकस्मिक निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी का आकस्मिक निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

खुलासा न्यूज बीकानेर। क्रिकेट खेल में लगातार नि:स्वार्थ सेवाएं देने वाले व वर्तमान में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी का आकस्मिक निधन हो गया। जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह के अनुसार ओहरी विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गुरुवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली। शुकवार को 10 बजे परदेशियों की बगेची में उनकी पार्थिव देह का अन्तिम संस्कार किया जायेगा। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अफरोज खान, राजेन्द्र झाम्ब, रफीक भाटी, कैलाश चौधरी, रतन सिंह, प्रवेश भारद्वाज, अनिल सिडाना, शंकर सेवग, चन्दू पणिया सहित संघ से जुड़े खेल प्रेमियों ने उनकी क्रिकेट की दी गई सेवाओं को स्मरण करते हुए स्व. ओहरी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |