होटल व्यवसायियों की जिला कलक्टर ने ली बैठक,प्रवासियों के ठहराव पर मंथन

होटल व्यवसायियों की जिला कलक्टर ने ली बैठक,प्रवासियों के ठहराव पर मंथन

बीकानेर। प्रवासी लोगों के आगमन पर उन्हें होटलों मेें क्वारेन्टाइन करने को लेकर होटल एसोसिएशन की एक बैठक नगर विकास न्यास में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के साथ हुई। जिसमें प्रवासियों के रहने,खाने,अल्पाहार की व्यवस्था पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। जिला कलक्टर ने एसोसिएशन के सदस्यों से आग्रह किया कि ऐसे प्रवासियों को होटल में उच्च,मध्यम व साधारण क्रम में निर्धारित कमरे का किराया व भोजन आदि की दरें राज्य सरकार की तय दरों द्वारा ही ली जावें। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन अवधि के दौरान कोविड-19 के अन्तर्गत आने वाली एडवाइजरी पर होटलों प्रबंधन का अमल करना होगा। इस पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि होटल प्रबंधक प्रशासन का सहयोग करेंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी,न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा,एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम सोढ़ा,सचिव डॉ प्रकाश चन्द्र ओझा,गोपाल अग्रवाल,अजय मिश्रा,इकबाल समेजा,विनोद गोयल,मुकेश चांडक,राजेश कौशिक,नितिन सूद,दौलत सिंह,मोन्टू सोढ़ा,गोविन्द सिंह,अरूण नागराजन,जगदीश सांखला,सादिक पंवार,पारस डागा,सुदर्शन मखीजा,राजेश चांडक,राजेश गोयल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |