
जिला कलक्टर मेहता आए एक्शन मोड पर,जेटीए की सेवाएं समाप्त






बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गजनेर ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा के कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया और यहां मनरेगा श्रमिकों के लिए छाया, पेयजल तथा दवा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत सभी पात्र और इच्छुक लोगों को रोजगार दिया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा श्रमिकों को उचित वेज रेट मिजे इसके लिए दिया गया टारगेट तय समय में पूरा करने के लिए मेट, जेटीए आदि श्रमिकों को प्रोत्साहित करें साथ ही यह काम का माप भी नियमानुसार किया जाए।
मेहता ने कहा कि श्रमिकों को वेज रेट के अनुसार भुगतान समय पर हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में कोई लापरवाही ना हो। । जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्यस्थल पर मेट के रूप में अधिक से अधिक महिलाओं को नियोजित करें।
लापरवाही के चलते जेटीए की सेवाएं समाप्त
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कार्य में अनियमितता पाए जाने पर दो मेट तथा एक कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) को हटाने के निर्देश दिए।


