जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने कोतवाली थाने में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने पांच दिवसीय दीपोत्सव को पूर्ण उत्साह और आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति पूरे देश में विख्यात है। यहां की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी यह उत्सव मनाएं। उन्होंने दीपावली के मद्देनजर जारी आदेशों और यातायात नियमों की पालना करने के साथ पटाखे फोड़ते समय पूरी सावधानी रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सीएलजी और शांति समिति के सदस्य भी इसमें भागीदारी निभाएं। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी श्रवण कुमार संत सहित शहर के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यहां से कोटगेट, केईएम रोड होते हुए सादुल सिंह सर्किल तक पैदल मार्च किया और कानून व्यवस्था की स्थिति जानी। उन्होंने अगले दो दिनों तक नो व्हीकल जोन की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |