जिला कलेक्टर व पुलिस ने अधीक्षक के मैराथन दौरे, मुकाम और देशनोक में मेले की तैयारियों का लिया जायजा, फ्लैग मार्च कर दिया संदेश

जिला कलेक्टर व पुलिस ने अधीक्षक के मैराथन दौरे, मुकाम और देशनोक में मेले की तैयारियों का लिया जायजा, फ्लैग मार्च कर दिया संदेश

बेहतर तालमेल रखें, श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा-भगवती प्रसाद
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने आगामी मुकाम तथा करणी माता मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरूवार को मेला स्थलों का दौरा किया । जिला कलेक्टर ने मुकाम पहुंचकर मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियां देखी तथा सभी इंतजाम चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मुकाम मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ,इसके मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कानून व्यवस्था बनी रही इसके लिए भी अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया जाए। जिला कलेक्टर ने पेयजल, छाया आदि के सम्बंध में की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के लिए आने जाने वाले मार्ग में कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय करें और आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली जाएं। मेले के दौरान कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थानीय मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से चर्चा कर माकूल समन्वय करने के निर्देश दिए।

इससे पहले जिला कलेक्टर ने आगामी नवरात्रा के दौरान देशनोक में आयोजित होने वाले करणी माता मेले के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ करणी माता मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि मेले के दौरान जाम की स्थिति ना बने इसके लिए पहले से बेरीकेड्स इत्यादि लगवाकर समुचित इंतजाम किए जाएं। स्थानीय प्रशासन इसके लिए मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए काम करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सुरक्षा इंतजाम के सम्बंध में जानकारी दी और कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। इस दौरान सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता करें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

संवेदनशील मोहल्लों, वनरेलेबल हेमलेट में आमजन से मुलाकात कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रेरित
पुलिस अधीक्षक के साथ फ्लैग मार्च कर दिया संदेश

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति का मत समान रूप से महत्वपूर्ण है तथा लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिना किसी डर के मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को रासीसर ,पलाना, देशनोक में विभिन्न वलनरेबल हैमलेट ,मोहल्ले और संवेदनशील बूथों के आसपास के क्षेत्रों में स्थानों पर आम मतदाताओं से मुलाकात की और उन्हें बिना किसी डर के मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और भय मुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में सी विजिल ऐप या 1950 पर शिकायत करने की अपील की।

पुलिस अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने पलाना में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदान बूथों पर की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोखा में चुनाव की तैयारी के संबंध ली बैठक

अधिकारियों को रणनीतिक रूप से काम करने के दिए निर्देश

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में गुरुवार को नोखा में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में भगवती प्रसाद ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों, फ्लाइंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समन्वय बैठक आयोजित करें और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीतिक रूप से काम करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भय मुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर एक इकाई महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए छोटी-छोटी सूचनाओं को साझा किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की अक्षरश: पालन सुनिश्चित करवाने की दिशा में पुलिस और प्रशासन बेहतर समन्वय के साथ काम करें। भयमुक्त चुनाव सम्पादन में आईटी के उपयोग पर भी भगवती प्रसाद ने विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा सूचनाओं के इनपुट पर विशेष ध्यान दिया जाए और किसी भी संवेदनशील सूचना पर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, उपखंड अधिकारी रमेश देव, पुलिस उपाधीक्षक संजय बोथरा सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |