
वसुंधरा के बेटे के इलाके में जिला प्रमुख हारी बीजेपी






चार जिलों में जिला प्रमुख के चुनाव में दो जगह बहुमत होने के बावजूद बीजेपी केवल एक जगह ही जिला प्रमुख बना सकी जबकि कांग्रेस का दो जिलों में बहुमत था लेकिन जोड़तोड़ से तीन जिला प्रमुख बना लिए। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र और बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के क्षेत्र बारां में बीजेपी बहुमत होते हुए भी जिला प्रमुख नहीं बना सकी। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया क्रॉस वोटिंग से जिला प्रमुख चुनाव जीत गईं। बारां में 25 जिला परिषद सदस्यों में से कांग्रेस के 12 और बीजेपी के 13 सदस्य थे। बीजेपी के एक जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की।


