
जिला शतरंज प्रतियोगिता सीनियर की शुरूआत आज से






बीकानेर। जिला शतरंज प्रतियोगिता सीनियर की शुरूआत आज स्थानीय बेसिक महाविद्यालय में हुई। महाविद्यालय के मुख्य प्रबंधक राम जी व्यास कार्यकर्म के मुख्य अतिथि थे जबकि एस एल हर्ष और जिला सचिव अनिल बोड़ा ने मोहरा चलकर शुरुआत की।सचिव अनिल बोड़ा के अनुसार इस में सात वर्ष के निमिष जोशी के साथ वयोवृद्ध राम किशन चौधरी सहित कुल 92खिलाड़ी भाग ले रहे हे इस अवसर पर एस एल हर्ष ने शतरंज में हमेशा अनुशासन के साथ खेलने पर बल दिया।राम जी व्यास ने खेल के द्वारा पढ़ाई में कैसे आगे बढ़ा जा सकता है के बारे में बताया।अनिल बोड़ा ने बताया की तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के आधार पर जिले की सीनियर और जूनियर टीम का चयन किया जाएगा।आज प्रथम दौर में हर्षवर्धन स्वामी, शेर सिंह ,आनद व्यास,राम कुमार सहित सभी प्रमुख खिलाडिय़ों ने आसानी से पहला अंक प्राप्त किया।कल सुबह 9 बजे तीसरा चक्र खेला जाएगा।इस प्रतियोगिता के लिए मुख्य निर्णायक राम कुमार और सहायक निर्णायक आनद व्यास,भानू आचार्य को बनाया गया हे।इस प्रतियोगिता में जिले के चयनित खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार और ट्राफी,मेडल आदि भी दिए जायेंगे।


