Gold Silver

पीएम-कुसुम योजना : जिले को मिले 7000 सोलर पंप सयंत्र स्थापना के लक्ष्य, कृषकों को मिलेगा 60 प्रतिशत अनुदान

केवल 7.5 एचपी पर ही अनुदान देय
खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एंव उत्थान महाभियान पीएम-कुसुम योजना के तहत कृषकों को अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप स्थापना हेतु जिले को 7000 सौर ऊर्जा पंप संयंत्र के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। योजना के तहत सामान्य श्रेणी के कृषकों को सोलर पंप स्थापना पर 60 प्रतिशत अनुदान व अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के कृषकों को रूपये 45000 अतिरिक्त अनुदान देय होगा। सौर ऊर्जा पंप सयंत्र स्थापना के लिए 21 फर्म अनुमोदित की गई है। योजना के तहत कृषकों की पत्रावलियां वरियता सूची अनुसार ऑनलाइन ही एक-एक कर बैक टू सिटीजन की जा रही है।
उपनिदेशक उद्यान हर लाल सिंह बिजारणियां ने बताया कि ऐसे कृषकों को अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर पूर्व में किए ऑनलाइन आवेदन में दस्तावेज अपलोड करवाना होगा। जिसमें जमाबंदी व नक्शा 06 माह से पुरानी न हो व विद्युत कनेक्शन नहीं होने का स्वयं घोषित शपथ पत्र तथा अनुमोदित फर्मों में से एक फर्म का चयन किया जाना है। इस वर्ष 03 व 05 एचपी सौर ऊर्जा पंप संयंत्र पर अनुदान का प्रावधान नहीं है, केवल 7.5 एसपी पर ही अनुदान देय है। वहीं पंप क्षमता भी परिवर्तित करवाई जानी है तथा समस्त क्षमता (7.5 एचपी डीसी, 10 एचपी एसी व डीसी) के सौर ऊर्जा पंप स्थापना के लिए वांछित भूमि की आवश्यकता न्यूनतम 0.4 हैक्टेयर की गई है।
उप निदेशक उद्यान बिजारणिया ने बताया राजकिसान पोर्टल पर रिर्वट बैक टू सिटीजन की गयी पत्रावलियां 15 दिवस में ऑनलाइन सबमिट करवाएं। जिससे पत्रावलियों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके तथा 15 दिवस की अवधि उपरांत पत्रावली ऑनलाइन पोर्टल से स्वत: ही निरस्त हो जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कृषक की होगी। इसलिए 15 दिन की अवधि में ही पत्रावलियां आवश्यक दस्तावेजों के साथ वापस सबमिट करें। वर्तमान आवंटित लक्ष्य अनुरूप सामान्य श्रेणी के जिन कृषकों द्वारा पत्रावलियां 14 जून 2022 तक की पत्रावलियां ऑनलाईन की गयी है उन्हीं कृषकों द्वारा दस्तावेज अपलोड किये जाने है।

Join Whatsapp 26