आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा पौधों का वितरण एवम वृक्षारोपण

आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा पौधों का वितरण एवम वृक्षारोपण

आसोपा आश्रम ट्रस्ट द्वारा पौधों का वितरण एवम वृक्षारोपण
बीकानेर। हरियाली तीज के उपलक्ष में आसोपा आश्रम ट्रस्ट की ओर से आसोपा धोरे पर इंग्लैंड प्रवासी डॉक्टर सविता आसोपा द्वारा फलदार और फूलदार पौधों का वृक्षारोपण और वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि 1920 से स्थापित यह ट्रस्ट पूरी तरह से सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को समर्पित है और वन संरक्षण सहित स्वास्थ्य और पेयजल के क्षेत्र में सक्रिय है। प्रधान ट्रस्टी उर्मिला आसोपा ने कहा कि उदयरामसर,भीनासर और गंगाशाहर सहित आसपास के इलाकों के लोगों को उपयोगी पौधे वितरित कर उनकी सार संभाल का जिम्मा सौंपा गया है।उन्होंने कहा की रियासत काल से यहाँ असाध्य रोगों का ईलाज किया जाता रहा था और दूर दूर से लोग यहां आकर स्वस्थ होते थे।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की जमीन पर सार्वजनिक महत्व के कार्य निरंतर किए जा रहे है। यहाँ सैकडो वर्ष पूर्व स्थित पातालेश्वर शिवालय एवं चमत्कारिक स्वयंभू हनुमान मन्दिर भी स्थित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |