[t4b-ticker]

वार्ड 68 में राशन सामग्री का वितरण

बीकानेर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने अपनी विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के क मजोर वर्ग के जरूरतमंद क्षेत्रवासियों के लिए 41 लाख रुपए की सुखी राशन सामग्री का वितरण शुरू करवाया है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड 68 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी हेमंत कच्छावा की निगरानी में संबंधित क्षेत्र के वार्ड प्रभारी परवेज मुगल,बीएलओ गजेंद्र शर्मा,ब्रजमोहन तंवर,पवन बिश्नोई,नरेंद्र खींची,रजत गहलोत,महेश तंवर द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,जिला महामंत्री मोहन सुराणा,भोम सिंह भाटी,गजे ंद्र व्यास,मोहन सिंह राठौड़,श्रवण सिंह सांखला,गजेंद्र भाटी,श्याम भाटी,देवेंद्र सिंह,भव्यदत्त,रामदेव सोनी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी हेमन्त कच्छावा ने वार्ड वासियों को उपलब्ध करवाई सामग्री पर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी का आभार जताया। भाजपा मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस विकिट परिस्थिति में भाजपा परिवार के द्वारा आगे भी ऐसे ही जरूरतमन्दों की सहायता की जा चुकी है और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे।

Join Whatsapp