[t4b-ticker]

भोजन पैकेटों का वितरण

बीकानेर। मारवाड़ जनसेवा समिति की प्रेरणा सेठ सुंदर लाल डागा के पुत्र मूलचंद डागा के सहयोग से 24 मार्च 2020 से आज तक लगातार चल रही 1200 भोजन पैकेट व्यवस्था जिसमे 800 नगर निगम को वितरण किया जाता है और 400 पैकेट झुग्गी झोपड़ी में वितरण किया जा रहा है इस बीच निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर नगर निगम, बीकानेर का संस्था के संरक्षक मूलचंद डागा ने माला, सोल और साफ़ा पहना कर स्वागत अभिनन्द किया इस कार्य मे समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, अमित पुरोहित, विकास पुरोहित, ओम पुरोहित, जगमोहन आचार्य(जग्गू महाराज), भरत पुरोहित, अशोक सुथार आदि उपस्थित थे।

Join Whatsapp