मुक्ता प्रसाद में कल लगेगा आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण शिविर

मुक्ता प्रसाद में कल लगेगा आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण शिविर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर में हर दिन नये पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहें हैं। सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदर्श वाटिका अध्यक्ष जमना दास पंवार ने आयुर्वेदिक काढ़े के वितरण का बड़ा फैसला लिया है। अध्यक्ष पंवार ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 14 के आदर्श वाटिका में आयुर्वेद विभाग और चिकित्सक की टीम की देखरेख में आदर्श वाटिका सदस्य आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण करेंगे। सुनील भाटी ने बताया कि इस समय कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी है इस लिए अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करना चाहिए। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जाएगा। नारायण दास मोदी ने मोहल्ला वासियों से विशेष आग्रह किया है कि कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें और अपने आस-पास भी काढ़े के सेवन के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में वार्ड 17 पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह डोटासरा आदर्श वाटिका अध्यक्ष पंवार, शंकर लाल पारिक,सुनील भाटी,धर्मेंद्र सहित अन्य आदर्श वाटिका सदस्यों की विशेष भूमिका रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |