1 क्विंटल दूध की खीर का वितरण

1 क्विंटल दूध की खीर का वितरण

बीकानेर। कोरोना काल में शहर की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन व उच्चअधिकारियों पर है। जो रात दिन भरी गर्मी में सूनसान सडक़ों पर डियूटी देकर हमारी रक्षा करते है। अगर कोई व्यक्ति बेवजह घर से बाहर निकलकर घूमता है तो पुलिस उसको घर में बैठने के लिए कहती है और समझाती है कि कोरोना कितना खतरनाक है। इन पुलिस के लिए शुक्रवार को प्रवीण सारस्वत व विनोद व्यास ने अपनी टीम के साथ मिलकर 1 क्ंिवटल दूध की खीर बनाकर शहर के सभी चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को खीर खिलाई। इसके साथ गायों के लिए गौचर भूमि पर 7 टैकरों से पानी डलवाया जहां गायें दिनभर पानी पीने आती है। यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सारस्वत ने बताया कि किसी को भी कोई आवश्यकता हो तो वह प्रवीण सारस्वत मो. 8955269518 व रुपसिंह सोलंकी मो.9829985505 पर फोन करके बता सकते है। सारस्वत के साथ विनोद व्यास, विकास सारस्वत, श्रवण मोदी आदि शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |