सरकारी स्कूल में जूते वितरित

सरकारी स्कूल में जूते वितरित

195 से अधिक बच्चे हुए लाभाविंत
बीकानेर। श्रीरामसर स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा एक से पांच तक के 195 बच्चों को रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा जूते व जुराबें भेंट की गयी। क्लब सचिव ऋ षि आचार्य ने रोटरी द्वारा पूरे विश्व में पोलियो को समाप्त करने की मुहिम के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को आगामी पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में आसपास के छोटे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए आह्वान किया। रोटरी मिडटाउन के पूर्व सहायक प्रान्तपाल शेखर आचार्य ने बताया कि क्लब द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न स्कूल व आंगनबाड़ी में स्वेटर व जूते वितरित किये जा रहे है, इसी क्रम में श्रीरामसर स्तिथ राजकीय विद्यालय में 195 से अधिक बच्चों को जूते वितरित किये। कार्यकारी अध्यक्ष रोटे. शशि बिहाणी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा रोटरी मिडटाउन आगे भी सदैव विद्यालय में सहयोग के लिए हरसंभव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश राठी, आलोक थिरानी, वेदप्रकाश सोनी, दुर्गाशंकर हर्ष व विद्यालय शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |