Gold Silver

251 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित की

बीकानेर. श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को श्री मति कमला देवी राठी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के 251 चयनित परिवारों को राशन किट वितरित की गई ट्रस्ट के प्रन्यासि श्री जुगल राठी ने बताया कि यह संस्था कई वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमे इन परिवारों को प्रत्येक माह राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है मेरी माता जी स्वयं भी इस ट्रस्ट में समय समय पर अपना योगदान देती थी आज यह कार्यक्रम निज निवास बालकमल पर रखा गया जिसमें बीकानेर नगर निगम क्षेत्र की महापौर श्री मति सुशीला कंवर राजपुरोहित, कन्हैया लाल कल्ला, चम्पक मल सुराणा, बसन्त नौलखा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, प्रशांत कंसल, सुशील कुमार जी, अनिल सहाय की गरिमामयी उपस्थिति रही व सम्मस्त परिवार जन के साथ यह वितरण कार्य सम्पन्न किया गया।

Join Whatsapp 26