
बांटे मास्क,होम्योपैथिक दवा का वितरण कर कोरोना भगाने का संकल्प





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में करोना महामारी के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए आज बड़ा हनुमान जी मंदिर रतन बिहारी पार्क से वार्ड नंबर 66 श्याम मोदी पार्षद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी नगर निगम द्वारा जनसंपर्क अभियान रैली का आगाज हुआ। जिसमें वार्ड के सभी निवासियों को करोना से बचाव के उपाय एवं वार्ड को साफ सुथरा स्वस्थ रखने का उद्देश्य दिया गया।अभियान के तहत 1100 निशुल्क मास्क एवं रामदेव होम्योपैथिक द्वारा 500 होम्योपैथिक दवाई बांटी गई। जनसंपर्क अभियान मुख्य अतिथि के रूप में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम पालीवाल,देवस्थान इंस्पेक्टर श्वेता चौधरी जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री,सावधान संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी दिनेश सिंह भदोरिया,भाजपा नेत्री निर्मला खत्री,भारती अरोड़ा,अर्जुन सिंह,भाजपा नेता भवानी शंकर मोदी एवं सर्किल के इंस्पेक्टर प्रभारी अमित तेजी जमादार घनश्याम पंडित,राजन जैदिया,संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं नगर निगम के सफाई कर्मी भी उपस्थित थे । वार्ड के निवासियों ने सर्किल इंस्पेक्टर जमादार घनश्याम पंडित सहित तमाम सफाई कर्मियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।


