
130 परिवारों को सूखा राशन किट किए वितरित






बीकानेर. अक्षय पात्र फाउण्डेशन की ओर से कोरोना काल में जरूरतमंद परिवारों को सहयोग करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नायक मोहल्ला राजीव नगर मुक्ता प्रसाद में आयोजित हुए क ार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन सामग्री के किट वितरित किए गए। पार्षद चेतना चौधरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अक्षय पात्र फ ाउण्डेशन ने प्रबंधक चंपाराम चौधरी ने बताया कि अक्षय पात्र द्वारा एक हजार परिवारों को सूखा राशन सामग्री किट वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत राजीव नगर विद्यालय में 130 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। समग्र शिक्षा से शिव शंकर चौधरी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और अक्षय पात्र द्वारा किए जा रहे हैं मानवीय कार्यों की सराहना की। विद्यालय के शिव शंकर चौधरी ने बताया कि विद्यालय में जरूरतमंद परिवारों के बच्चे ही पढ़ते हैं इस तरह के कार्यक्रम से पिछड़े व आर्थिक स्तर से कमजोर परिवारों को संबल मिलता है। हमारा प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रम समय.समय पर आयोजित होते रहे। विद्यालय स्टाफ नीना सैनीए ज्ञान चंद यादवए संतोष सारण आदि ने भी किट वितरण में सहयोग किया।


