मोहता चौक में किया मास्क वितरण एवं समझाइश

मोहता चौक में किया मास्क वितरण एवं समझाइश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मारवाड़ जनसेवा समिति,विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर के सयुंक्त तत्वावधान में वैश्विक कोरोना महामारी को खत्म करने हेतु मास्क वितरण एवं मास्क पहनने हेतु आम लोगों को प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान पुलिस प्रशासन की मदद से चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में बुधवार सुबह शहर के ह्रदय स्थल मोहता चौक में कार्यक्रम रखा गया । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम से लोगो मे मास्क के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अब निश्चित है कि कोरोना की बीमारी से हम ये जंग जीतेंगे। मारवाड़ जनसेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि आज के क ार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर आचार्य,सहायक निदेशक,जनसम्पर्क विभाग,राजेन्द्र जोशी,समन्वयक साक्षरता ने आम राहगीरों को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया । विफ़ा के महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी कोतवाली पुलिस का सहयोग रहा तथा घनश्याम गहलोत,महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव,समाजसेवी नारायण दास व्यास(कलकत्ता) छोटूलाल चूरा का विशेष सहयोग रहा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |