गश्त के दौरान पुलिस के साथ हुआ विवाद, देखे विडियों





बीकानेर। शहर के कफ्र्यू क्षेत्र कोतवाली थाना क्षेत्र में कफ्र्यू के दौरान गश्त टीम के साथ विवाद से एकबारगी माहौल गरमा गया जिसके चलते जाब्ता बुलाना पड़ा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के छीपों के मौहल्ले में दोपहर को गश्त पर निकली पुलिस के जवानों द्वारा घर से बाहर बैठे लोगों को घर में बैठने की हिदायत दी गई तो वे लोग पुलिस पर नाराज हो गये और नसीयत देने लगे कि क्या दिनभर घर में ही बैठे रहे। इस बात को लेकर आसपास के लोग की एकत्रित हो गये और हल्ला करने लगे।
https://youtu.be/jzlnBKBBsr0
मौके की नजाकता को देखते हुए टीम ने तुरंत थाने में सूचना देकर जाब्ता बुला लिया जिसके बाद पुलिस से उलझने वाले एक सख्स को पुलिस ने अपने साथ थाने ले गई। कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि कफ्र्यू इलाके में बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को अंदर बैठले की समझाईश की जा रही थी इसी दौरान एक युवक पुलिस से उलझ गया जिसके बाद लोग एकत्रित हो गये।

