Gold Silver

बीकानेर में इस जगह नाकाबंदी के दौरान कार सवार से विवाद, इनको सौंपी जांच

बीकानेर में इस जगह नाकाबंदी के दौरान कार सवार से विवाद, इनको सौंपी जांच

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस की ओर से हल्दीराम प्याऊ के पास रविवार रात को नाकाबंदी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी जयपुर से एक कार आई, जिसमें सवार लोगों से पुलिस कर्मचारियों का विवाद हो गया। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर उन्होंने इसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) को सौंपी है। हुआ यूं कि रविवार रात को जेएनवीसी पुलिस थाने के सहायक उप पुलिस निरीक्षक मय पुलिस जवानों के नाकाबंदी पर थे। तभी जयपुर से एक कार आई, जिसे सिपाही ने रोका। कार में सवार एक व्यक्ति ने सिपाही से कथित रूप से अभद्रता की। कार सवार ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए रौब झाड़ा। इस पर सहायक उप पुलिस निरीक्षक ने जाकर बीच-बचाव करना चाहा, तो कार सवार व्यक्ति ने गाली-गलौज की और वर्दी की कॉलर पकड़ ली। विवाद बढ़ गया। तभी गश्त कर रहे सीओ गंगाशहर मौके पर पहुंचे और एकबारगी समझा-बुझा कर मामला शांत किया। कार सवार ने पुलिसकर्मी पर शराब पीने का आरोप लगाया, जिसका रात को ही पुलिस ने मेडिकल कराया।

Join Whatsapp 26