
जमीन से जुड़ा विवाद, मारपीट कर गाड़ी में डाल ले गए, पूगल फांटे पर पटक जान से मारने की दी धमकी






खुलास न्यूज, बीकानेर। जमीन विवाद में गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला हाल ज्योती नगर उदासर अनील राणा ने दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 26 फरवरी 2024 से जैसलमेर रोड पर मदरसा के पास स्थित गैनवेल स्क्यिूरिटीज प्रा.लि. बीकानेर कंपनी की खरीदशुदा खातेदारी कृषण भूमि पर चौकीदारी का कार्य करता है। 12 मार्च को सुबह कंपनी की कृषि भूमि पर बनी दो दुकानों एवं गैराज जिसमें बिना भू उपयोग परिवर्तन एवं बिना निर्माण अनुमति के व्यवसायिक गतिविधियां चल रही थी। जिसके कारण नगर विकास न्यास बीकानेर प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दी गई थी। 17 मार्च को सुबह जब मैं मौके पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही मौजूद अर्जुनदास स्वामी, ओमप्रकाश सुथार, पूनम सिंह फौजी, कुशाल सिंह सोढा एवं राजू भादू सहित करीबन 10-15 लोग गाडिय़ां लेकर आए और नगर विकास न्यास द्वारा तोड़ी गई दीवार को पुन बनाकर कंपनी की खातेदारी कृषि पर नाजायज कब्जा करने की नीयत चारदीवारी बना रहे थे। परिवादी ने बताया कि मैंने जाकर उनको मना किया तो अर्जुनदास स्वामी एवं ओमप्रकाश सुथार भागकर आये और मुझे अर्जुनदास ने गाली निकालते कहा कि तू यहां से भाग जा वरना तुझे जान से मार देंगे और मुझे थाप मुक्कों से मारने लगे। तभी राजू भादू आया और मेरा टिफीन फेंक दिया और जाति सूचक तथा मां-बहनों की गालियां निकालने लगा। मैंने विरोध किया तो तब वहां पर मौजूद पूनमसिंह फौजी और कुशाल सोढा आए और गाली-गलौज करते हुए थाप-मुक्कों से मारते हुए पूनमसिंह ने मेरा मोबाइल छीन लिया और जबरन अपनी गेट गाड़ी में डाल लिया और गाड़ी को लॉक कर दिया। फिर जबरन कंपनी की खातेदारी कृषि भूमि पर कब्जा करने लगे। मैंने विरोध किया तब मुझे गाड़ी में डालकर पूगलफांटा पर लाकर पटक दिया। वहां पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


