मोटरसाइकिल निकालने की बात पर विवाद,उलझे पुलिसकर्मी

मोटरसाइकिल निकालने की बात पर विवाद,उलझे पुलिसकर्मी

बीकानेर। वैसे तो कानून व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मी राज्य सरकार के बंद के आदेशों के तहत जिम्मेदारीपूर्ण कार्य कर रहे है। लेकिन दूसरी ओर आमजन से उलझने की शिकायतें भी सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि सोमवार सुबह तेलीवाड़ा रोड पर एक फोटोग्राफर द्वारा अपने घर से मोटरसाईकिल निकालने की बात को लेकर पुलिसकर्मी व उसके परिजन आमने सामने हो गये। मामले के अनुसार अपनी दुकान में रखी मोटरसाईकिल को निकालते वक्त कोतवाली थानाधिकारी व कास्टेबल वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोटरसाईकिल निकालने वाले युवक को दुकान क्यों खोलने का उलाहना देते हुए इसे तुरंत बंद करने का कहा।आव देखा न ताव सीधा ही बिना कारण जाने कोतवाली थाने ले आए। जब घटना की जानकारी युवक के परिवार को मिली। तो वे थाने पहुंचे और उन्होनें थानाधिकारी को सारा घटनाक्रम बताया। फिर पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |