[t4b-ticker]

गाड़ी हटाने की बात लेकर हुआ विवाद, मारपीट करने का आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाड़ी हटाने की बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में लक्की मॉडल स्कूल के पास रानी बाजार में रहने वाली अन्नया महात्मा ने शिव महात्मा, मधुबाला, संजय महात्मा, बिंदिया, जतिन, निहाल, रितेश, ऋषम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना 14 जनवरी 2024 की दोपहर से 16 जनवरी के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसके घर के आगे गाड़ी खड़ी करते है। जब उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहते है तो धमकी देते हुए कहते है कि गाड़ी तो यहीं पर खड़ी होगी। इसी को लेकर आरोपियों ने उसके साथ व उसके पति, जेठ के साथ थाप- मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp