
प्लॉट पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद, सिपाही व भाई पर लगा गंभीर आरोप




प्लॉट पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद, सिपाही व भाई पर लगा गंभीर आरोप
बीकानेर। किस्तूरी नगर के पास किसमीदेसर गांव की रोही में एक प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सिपाही और उसके भाई के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पलाना निवासी कैलाश जाट की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने पवनपुरी निवासी जेठाराम गहलोत से 18 अक्टूबर, 25 को जरिये इकरारनामा किसमीदेसर गांव की रोही में प्लॉट खरीदा था। मौके पर चारदिवारी, गेट और कमरा बनाया और बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगा रखा था। 27 नवंबर की रात को 10 बजे तक वह प्लॉट पर था और उसके बाद पलाना चला गया। 30 नवंबर को सुबह वापस प्लॉट पर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। मीटर भी नहीं मिला। जेडी मगरा निवासी नयाशहर पुलिस थाने में तैनात सिपाही राजाराम उर्फ फौजी व उसका भाई रामनिवास बिश्नोई अंदर घुस गए। चारपाई, बर्तन व अन्य घरेलू सामान में तोडफ़ोड़ की और निर्माण कार्य शुरू कर लिया। उसे मौके से मारपीट कर भगा दिया। राजाराम ने पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराने के लिए कहा और धमकी दी। गंगाशहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच अशोक कुमार यादव को सौंपी गई है।एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचा किसमीदेसर की रोही में एक ही प्लॉट दो लोगों को जरिये इकरारनामा बेच दिया गया। इससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पवनपुरी निवासी जेठाराम गहलोत ने कैलाश जाट और सिपाही राजाराम के भाई रामनिवास दोनों को जरिये इकरारनामा प्लॉट बेच दिया। इससे विवाद की स्थिति बनी। गई। किसमीदेसर में ऐसी घटनाएं औऱ भी हुई हैं।




