
सवारियों को लेकर हुआ विवाद, लठ से टैक्सी में की तोडफ़ोड़, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। सवारियों की बात को लेकर टैक्सी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी थाने में कतरियासर निवासी रामपाल जाट ने बस मालिक सोहनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 24 मई को जाट छात्रावास जयपुर रोड़ पर दोपहर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसे कहा कि तुमने मेरी सवारियां उठा ली। इसी को लेकर परिवादी के साथ गाली गलौज की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने लठ से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और टैक्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


