
स्टैंड पर खड़ी गाडिय़ों के चालान काटने को लेकर विवाद, हुई नोकझोंक




स्टैंड पर खड़ी गाडिय़ों के चालान काटने को लेकर विवाद, हुई नोकझोंक
बीकानेर। स्टैंड पर खड़ी गाडिय़ोंं के चालान काटने विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार नापासर कस्बे केमुख्य बाजार की है। जहां पर खड़ी गाडिय़ों के चालान को लेकर गाडिय़ों के चालकों और पुलिस के बीच बहस हो गयी। टेक्सीयूनियन के जगदीश नाई ने बताया कि हम पिछले 40 वर्षों से यही गाड़ी खड़ी करते है और जैसे ही बुकिंग होती है चले जाते है।आज एक किसान जो सब्जी लेने आया था अपनी गाड़ी की उतने में ही 112 की गाड़ी आ गई और 200 रुपए का चालान काटदिया। किसान का कहना है कि हम तो निकटवर्ती कस्बे में खरीददारी करने आयेगे गाड़ी तो खड़ी करनी ही पड़ेगी । टेक्सी यूनियनका कहना है कि आए दिन अवैध चालान काटते रहते है जो कि सरासर गलत है।स्थानीय लोगों ने कहा कि छोटी गाडिय़ां जो कि काम से यहां आती है उनका तो चालान किया जाता है जबकि बड़े वाहन आए दिनकस्बे में से गुजरते है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। गौरतलब रहे कि पिछले दिनों गीता देवी बागड़ी विद्यालयके पास रात्रि को पराली से भरे ट्रेलर में आग लग गई थी। गनीमत रही थी कि कोई जन हानि नहीं हुई, दूसरी तरफ रामसर की बसेभी कस्बे से ही निकलती है ।टेक्सी यूनियन के जगदीश नाई ने मांग उठाई की कस्बे से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो और बाईपास से गाडिय़ां निकले। दूसरीतरफ पुलिस का कहना है कि अवैध पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है तो नगर पालिका प्रशासन टेक्सी स्टैंड सुनियोजितकरे और उनके साथ भारी वाहनों का कस्बे में प्रवेश वर्जित करे




