
बीकानेर: पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद, थप्पड़ मारने का लगाया आरोप






बीकानेर। पुश्तैनी जमीन को षडयंत्र पूर्वक हड़पने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में हाल मुरलीधर व्यास नगर निवासी किशन किराडू पुत्र हिरालाल किराडू ने मोतीलाल किराडू पुत्र नारायणदास किराडू, दाऊलाल किराडू पुत्र मोतीलाल, किरण पत्नी दाऊलाल, माणकलाल पुत्र मोतीलाल,शिवकुमार पुत्र रामदयाल व्यास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला इस्तगासे के जरिये दर्ज किया गया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पुस्तैनी जमीन है। जब प्रार्थी,उसके पिता,चाचा पुस्तैनी में गए तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और घर में घुसने से मना कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया और थप्पड़ मारा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब से झपटा मारकर वालेट छीन लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


