बीयर बार में विवाद,पैसे मांगने पर की मारपीट और तोडफ़ोड

बीयर बार में विवाद,पैसे मांगने पर की मारपीट और तोडफ़ोड

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीयर के पैसे को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक थाने में बिहार मूल के रहने वाले हाल में मूमल बियर बार देशनोक में रहने वाले हरिचंद मेहतो ने देशनोक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 13 नवंबर को कुछ लोग बियर पीने के लिए आए उन्होंने तीन बियर ली और दो के पैसे दिए। एक बियर के पैसे मांगने पर परिवादी के साथ गाली-गलौच करने लगे फिर बाहर आकर अपने दोस्तों को बुलाया। थोड़ी ही देर में कई लोग बियर बार में घुस आए, मारपीट करने लगे और बार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान विधाचंद पर वार किया जिससे उसे चोट भी लगी। साथ ही परिवादी की जेब से 7 हजार रुपए ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |