Gold Silver

उदपुरवाटी में हुआ विवाद, बीकानेर में चली गोलियां, एक के पीठ में लगी गोली, ट्रोमा सेंटर पहुंची एसपी, देखें वीडियो

 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रविवार शाम को म्युजियम सर्किल पर फायरिंग हो गई, जिससे एकबारगी हड़कंच मच गया। इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसके पीठ में गोली लगी है। फिलहाल घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उपचार चल रहा है। सूचना के बाद सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद एसपी तेजस्वनी गौतम व सदर एसएचओ सुरेन्द्र पंचार मय टीम के साथ ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घायल से जानकारी ली। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बस रूट को लेकर रोडवेज की दो बसों का संचालक करने वाले लोगों के बीच झगड़ा हुआ। यहां से पहले उदयपुरवाटी झुंझंनूं में यह विवाद हुआ। जिसके बाद में एक रोडवेज बस के लोगों ने दूसरी बस चालक पर फायरिंग कर दी। जिससे चालक के पीठ में गोली लगी है। एसपी ने बताया कि घायल फिलहाल खतरे से बाहर है। जिसकी पहचान रामसिंह के रूप में हुई है।

Join Whatsapp 26