
अंबेडकर जयंती पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद






बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत तहसील में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब श्रीकोलायत में अंबेडकर जयंती पर रैली निकाल रहे युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया तथा साथ चल रहे डीजे को भी बंद करवाया दिया और तोडफ़ोड़ शुरु कर दी। श्रीकोलायत पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति नियत्रंण में ली। ये रैली टोकला गांव से होते हुए महज पचास साठ फीट दूरी पर निकले तभी हमला कर दिया गया। कुछ युवकों ने पहले रैली को रोका और फिर डीजे बंद करवाने का दबाव बनाने लगे। मना करने पर डीजे पर ही हमला कर दिया। काफी देर तक तोडफ़ोड़ की गई। कुछ युवाओं के हाथ में लट्ठ थे जो डीजे पर चलाए गए। दोनों तरफ से तनाव बढऩे लगा तो किसी ने श्रीकोलायत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। अब तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। श्रीकोलायत थाना प्रभारी सुषमा कंवर शेखावत सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
इनका कहना है:
बच्चों द्वारा डीजे निकाला जा रहा था इसी दौरान कुछ बदमाश प्रवृति के लोगों ने डीजे को तोडफ़ोड दिया इसको लेकर एकबारगी मामला गरमाया लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंच गई तथा स्थिति नियंत्रण में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। पहले से रैली की कोई सूचना नहीं दी गई थी। अब सब सामान्य है मै स्वयं मौके पर हूं।
थानाधिकारी सुषमा कंवर शेखावत


