वोट डालने के बात को लेकर दो भाइयों में विवाद, एक ने दूसरे का कान काट खाया

वोट डालने के बात को लेकर दो भाइयों में विवाद, एक ने दूसरे का कान काट खाया

बीकानेर। विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। ऐसे में आपने वोटों की राजनीति को लेकर राजनेताओं व उनके कार्यकर्ताओं को तो आपस में लड़ते, झगड़ते हुए देखा होगा, किंतु वोट डालने की लड़ाई इस हद तक पहुंच जाएंगी। शायद ही कोई ऐसा सोच पाएगा। दरअसल, वोट डालने के बात को लेकर दो भाइयों में विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक ने दूसरे का कान काट खाया। जिसके चलते उसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया।
दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के अमरपुरा गांव का है। घायल जय सिंह (52) ने बताया कि वोट देने की बात को लेकर उसका अपने भाई राकेश से विवाद हो गया था। उसका भाई राकेश चाहता था कि वह और उसका परिवार कांग्रेस पार्टी को वोट दे। इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था।
विवाद इतना बढ़ गया उसका भाई राकेश रिश्तेदारों जगदीश, सुनील और देवकरण को साथ लेकर उसके घर आ गया. वहां उसने रंजिशवश घर में घुसकर मारपीट की और उसके कान को अपने दांत से चबा डाला। कान काटने से वह लहूलुहान हो गया. बाद में घायल जय सिंह को लेकर परिजन चूरू के जिला अस्पताल पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |