
बीकानेर: कार को लेकर दो भाइयों में रार, मामला पहुंचा थाने, पढ़े खबर





बीकानेर: कार को लेकर दो भाइयों में रार, मामला पहुंचा थाने, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के पाबू चौक पुरानी लाइन में दो भाइयों के बीच कार को लेकर विवाद का मामला थाने तक पहुंच गया। गौतमचंद बोथरा ने अपने भाई हनुमानमल बोथरा के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गौतमचंद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक होंडा अमेज कार थी, जिसे उसके भाई हनुमानमल ने फर्जी और कूटरचित हस्ताक्षर का उपयोग करते हुए किसी अन्य को बेच दिया। इसके बाद कार की राशि और दस्तावेजों को खुर्दबुर्द कर दिया गया। गौतमचंद की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


