
ईलाज को लेकर रेजीडेंट व मरीज के परिजन के बीच हुआ विवाद, दर्ज हो रहा मुकदमा, एक राउंडअप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आये दिन विवाद की घटना सामने आ रही है। अभी हाल ही में यहां के नर्सिंग स्टाफ व ट्रोमा सेंटर के प्रभारी के बीच एक स्टोर रूम को लेकर विवाद हुआ था। अभी कुछ देर पहले यहां मरीज के परिजन व रजीडेंट्स के बीच ईलाज को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पीबीएम के अधिकारी सदर थाने पहुंच गए और विवाद करने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवादी भी दे दिया। बताया जा रहा है कि मरीज के पहले ईलाज करने को लेकर डॉक्टर व परिजन के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि मरीज के परिजन ने डॉक्टर के साथ बदतमीजी की और मारपीट पर उतारू हो गया। उसके बाद डॉक्टर ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान सूचना मिलने पर पीबीएम चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई और मरीज के परिजन को पकड़कर सदर थाने ले गई। पीछे-पीछे पीबीएम अस्पताल से जुड़े सीनियर डॉक्टर्स व अधिकारी भी थाने पहुंच गए और कार्रवाई हेतु लिखित रिपोर्ट दी। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। वहीं, एक व्यक्ति को पुलिस ने राउंडअप भी कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।


