Gold Silver

बीकानेर: मानसून में दूषित पानी की वजह से फैल रही बीमारियां, बच्चा हॉस्पिटल में इतने मरीज भर्ती

बीकानेर। बरसात और गर्मी के बीच छोटे बच्चों को पीलिया रोग ने अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। पीबीएम के बच्चा हॉस्पिटल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सोमवार को राठी वार्ड में 57 बच्चे भर्ती थे, जबकि यहां बेड की संख्या 40 ही है। चिंता इस बात की है कि अधिकतर भर्ती बच्चे पीलिया रोग से पीड़ित हैं। डॉक्टरों की मानें तो दूषित भोजन और पानी पीलिया की मुख्य वजह है। पीबीएम हॉस्पिटल के आउटडोर में भी पीलिया संभावित मरीजों की संख्या तेजी से सामने आ रही है। बच्चों के साथ-साथ पीलिया बड़ी उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। सोमवार को हॉस्पिटल के आउटडोर में करीब 900 मरीजों ने परामर्श लिया था। इसमें से 160 मरीजों को पीलिया संभावित मानते हुए भर्ती करना पड़ा। इसमें बच्चे और बड़ी उम्र के मरीज हैं। पीबीएम हॉस्पिटल के आउट डोर और इनडोर में भर्ती मरीजों में अधिकतर पीलिया रोग से पीड़ित मरीज चौखूंटी, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, शहर के अंदरूनी हिस्से, पवनपुरी, गंगाशहर-भीनासर से पहुंच रहे हैं। पवनपुरी में पिछले दिनों एक मरीज की पीलिया रोग से मौत भी हो चुकी है।

Join Whatsapp 26