Gold Silver

जांगिड़ समाज के सामूहिक कार्यक्रम में सामाजिक जुड़ाव व समाज उत्थान पर चर्चा, देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज में रहते हुए ही वह खुद का और समाज के साथ-साथ देश का भला व विकास कर सकता है। यह कहना था वक्ताओं का। इस मौके पर समाज में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में अपना व समाज का नाम करने वाली प्रतिभाओं का समाज के मुखियाओं ने सम्मानित किया। अवसर था अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की प्रदेश त्रैमासिक बैठक व जिला सभा बीकानेर के शपथ ग्रहण समारोह का। इसको लेकर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बीकानेर की ओर से समाज के जुड़ाव व उत्थान को लेकर आयोजित हुए समाज के रविन्द्र रंगमंच पर सामूहिक कार्यक्रम का। इससे पूर्व बीकानेर के पदाधिकारियों ने देशभर से आये समाज के अग्रणी मुखियाओं का साफा, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज के उत्थान को लेकर प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता पर बल देते हुए समाज के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Join Whatsapp 26