
प्रदेश के एक केन्द्रीय मंत्री के इस्तीफे की चर्चा !






जयपुर। राजस्थान से जुड़ी एक बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के एक केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की चर्चा चल रही है। मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल में यह मंत्री ‘ड्रॉप’ हो सकता है। मंत्री की ‘इमेज’ एक जुझारू और ईमानदार व्यक्ति की है, तो फिर अचानक रविवार को दिल्ली में ये चर्चा क्यों चली? अगले कुछ दिनों में इसका खुलासा हो सकता है।
राजस्थान में फिलहाल 3 सांसद केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल:
बता दें कि राजस्थान में फिलहाल 3 सांसद केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल है। इनमें कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर)-जल शक्ति मंत्री,अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर)-संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; और भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री और कैलाश चौधरी(बाड़मेर)- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री है।

