दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा-कांग्रेस में कलह, बीकानेर में शिक्षा मंत्री के टिकट का विरोध, यहां भाजपा नेता बोले- ताराचंद मंजूर नहीं

दूसरी लिस्ट आने के बाद भाजपा-कांग्रेस में कलह, बीकानेर में शिक्षा मंत्री के टिकट का विरोध, यहां भाजपा नेता बोले- ताराचंद मंजूर नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर/जयपुर। भाजपा के बाद अब कांग्रेस में भी दूसरी लिस्ट जारी होने के साथ विरोध शुरू हो गया। बीकानेर पश्चिम सीट से शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को टिकट देने से नाराज विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने इस्तीफा दे दिया। वहीं बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी को फिर प्रत्याशी बनाने पर शक्ति प्रदर्शन का ऐलान हो गया। उदयपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के विरोध में रैली निकाली गई।

दरअसल, उदयपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन के विरोध में भाजपा के उदयपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर पारस सिंघवी अब खुलकर विरोध कर रहे हैं। सिंघवी के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने सोमवार को टाउनहॉल से स्वाभिमान रैली निकाली। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रैली को लेकर स्वीकृति नहीं है। ऐसे में आप सहयोग करें, अभी आचार संहिता लगी हुई है। इसके बाद समर्थकों ने ‘ताराचंद मंजूर नहीं’ की नारेबाजी भी की। रैली को लेकर पारस सिंघवी ने कहा- प्रशासन को लिखित में स्वीकृति के लिए सुबह पत्र दिया था। उनकी पार्टी से एक ही मांग है कि भाजपा विरोधी व्यक्ति को टिकट न दी जाए। फिर चाहे पार्टी किसी को भी टिकट दे दे। उन्होंने कहा कि उन्हें ताराचंद जैन का नाम बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। सिंघवी ने कहा कि वे कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं, लेकिन उनके सामने सारे रास्ते खुले हैं और वे अपनों के बीच बैठकर निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पार्टी के साथ हूं, पार्टी के शीर्ष नेताओं से आग्रह है कि उदयपुर के निर्णय पर फिर से विचार करें।

 

कांग्रेस पार्टी को बीकानेर से हराकर भेजूंगा

बीकानेर पश्चिम सीट से डॉ. बीडी कल्ला के विरोध में राजकुमार किराडू ने विप्र बोर्ड सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने 10वीं बार डॉ. बीडी कल्ला को टिकट दिया है। मैं कांग्रेस पार्टी के इस निर्णय से सख्त नाराज हूं और राजीव गांधी पंचायती संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पद से भी इस्तीफा देता हूं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरे से जितना बन पड़ेगा, इस कांग्रेस पार्टी को बीकानेर से हराकर भेजूंगा। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी के लिए शर्म की बात है कि जमीनी कार्यकर्ता को ही तवज्जों नहीं दी जा रही है।

 

सिद्धि कुमारी के खिलाफ महावीर रांका

उधर, बीकानेर पूर्व में भाजपा ने एक बार फिर सिद्धि कुमारी पर भरोसा किया तो पार्टी के अन्य दावेदारों में विरोध शुरू हो गया। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने समर्थकों के साथ बैठक कर विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अब वे शक्ति प्रदर्शन करेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे। सार्दुल सिंह सर्किल से कोटगेट तक पैदल मार्च करेंगे। चर्चा यह भी चल रही है कि अगर बीजेपी ने इस सीट पर पुर्नविचार नहीं किया तो महावीर रांका कांग्रेस में भी जा सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस को यहां से मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है, जो फिलहाल कांग्रेस के पास उपलब्ध नहीं है।

 

यहां भी हो रहा है विरोध

भाजपा में आसींद और मांडलगढ़ सीट पर भी विरोध हो रहा है। आसींद सीट पर गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी जब्बर सिंह के खिलाफ विरोध किया। वहीं मांडलगढ़ से गोपाल खंडेलवाल को टिकट मिलने पर भाजपा नेता शक्ति सिंह हाडा और उनके समर्थक विरोध में उतर आए हैं। दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने टिकट बदलने की मांग की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |