बिजली बिल बकाया के नाम से कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे, डिस्कॉम ने चेताया

बिजली बिल बकाया के नाम से कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे, डिस्कॉम ने चेताया

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने अब लोगों को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। अब बिजली के बिल जमा नहीं होने के नाम पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। जोधपुर डिस्कॉम की तरफ से कहा गया है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजा गया गया है। उपभोक्ता ऐसे किसी अनजान नंबर पर कॉल कर किसी प्रकार के झांसे मे न आएं और किसी भी अनजान नम्बर पर किसी प्रकार से कोई राशि न भेजे। उपभोक्ता सजग रहकर किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभिंयता (आईटी) आरएन विश्नोई ने उपभोक्तओं को जोधपुर डिस्कॉम के नाम से बिल सम्बंधित फर्जी मेसेज से सतर्क रहने की हिदायत दी है। विश्नोई ने कहा कि प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक ने इस मामले को गम्भीरता से लिया है और उन्होंने कहा है कि उपभोक्ता किसी भी हाल में धोखाधड़ी के शिकार न हो, इसके लिए आम उपभोक्ताओं का इन धोखाधड़ी के मैसेज से अवगत करवाया जाए।

विश्नोई ने बताया कि किन्हीं अज्ञात लोगो द्वारा डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा न होने , बकाया राशि जमा ना होने के कारण विद्युत् सम्बन्ध विच्छेद करने का भय दिखा कर किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा ऐसा कोई मैसेज उपभोक्ता को नहीं भेजा गया गया है। उपभोक्ता ऐसे किसी अनजान नंबर पर कॉल कर किसी प्रकार के झांसे मे न आएं।

धोखाधड़ी से बचने के लिए ये कार्य बिलकुल न करें

• कॉल अथवा मेसेज के द्वारा बताई गयी मोबाइल एप्लीकेशन को मोबाइल मे डाउनलोड करना

किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आये ओटीपी बताना

किसी भी व्यक्ति को अपने क्रेडिट डेबिट कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल्स बताना

किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन लिंक को बिना सोचे समझे खोल लेना

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |