अनियंत्रित होकर पलटा डिस्कॉम का ट्रक, एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

अनियंत्रित होकर पलटा डिस्कॉम का ट्रक, एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

अनियंत्रित होकर पलटा डिस्कॉम का ट्रक, एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर सरदारगढ़ मोड़ के पास मंगलवार रात्रि को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर एकाएक गौवंश के आ जाने से यह हादसा पेश आया। वहीं दुर्घटना में ट्रक के नीचे दब जाने से एक डिस्कॉम कर्मी की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम के श्रीगंगानगर भंडार गृह से चार टेक्निकल कर्मचारी ट्रांसफार्मर व वायर लेकर सूरतगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 8:15 बजे हाइवे पर सरदारगढ़ मोड़ के पास ट्रक के आगे एकाएक आवारा गोवंश के आ जाने से अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क से नीचे उतारते हुए पलट गया। इस हादसे में सूरतगढ़ निवासी कार्मिक शिवलाल प्रजापत (30) पुत्र ओमप्रकाश ट्रांसफार्मर और ट्रक के नीचे बुरी तरह से दब गया। वहीं तीन अन्य कर्मचारी मनोज यादव (42) पुत्र पन्नालाल, अनिल कुमार (38) पुत्र मंशाराम और चालक लखमीचंद (43) पुत्र दरबारा राम घायल हो गए। इन सभी घायलों को सूरतगढ़ के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवा उनका उपचार शुरू किया गया। इनमें लखमीचंद की हालत गंभीर बताई गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |