
जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी से मारपीट, डिस्कॉम की बकाया वसूली करने गए थे कर्मचारी






जोधपुर डिस्कॉम कर्मचारी से मारपीट, डिस्कॉम की बकाया वसूली करने गए थे कर्मचारी
श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों से मंगलवार को मारपीट हो गई। डिस्कॉम के कर्मचारी निगम के बकाया वसूली के लिए शहर के मोची मोहल्ला में गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे सरकारी दस्तावेज छीन लिए और मारपीट की। इस संबंध में मंगलवार देर शाम मामला दर्ज किया गया। जोधपुर डिस्कॉम के बीरबल चौक स्थित सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ यह वारदात हुई। निगम कर्मचारी सुभाष पुत्र ओमप्रकाश की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उन्हें निगम की बकाया वसूली के लिए मोची मोहल्ले में गया था। उसके साथ दो तीन और कर्मचारी भी थे। वसूली के लिए मोची मोहल्ले के राजेश और मनीराम से संपर्क किया तो दोनों उससे उलझने लगे। बात जब बढ़ती नजर आई तो उसके साथ गए कर्मचारियों ने विरोध किया। इस पर दोनों आरोपी उससे लड़ने लगे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। उससे मारपीट की और सरकार कामकाज में बाधा पहुंचाई। राजकार्य में बाधा के आरोप में दर्ज मामले में जांच शुरू कर दी गई है। मामले की जांच एएसआई साहबराम को दी गई है।


