
टॉयलेट में मासूम मिलने के मामले का खुलासा, पति-पत्नी और बेटी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज नेटवर्क। बस स्टैंड के आधुनिक महिला शौचालय में डस्टबीन के नीचे नवजात बालिका मिलने के मामले का मंगलवार को खुलासा करते हुए पति-पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी मूलत: बिहार के निवासी हैं, जो वर्तमान में संगरिया की गुरुनानक बस्ती में रह रहे हैं। मामला हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र का है। जंक्शन पुलिस के अनुसार, 12 सितंबर को सुबह करीब 7.30 बजे पुलिस थाने में फोन पर सूचना मिली कि जंक्शन बस स्टैंड प्रांगण में बने महिला शौचालय में डस्टबीन के पास एक नवजात शिशु (बालिका) कपड़े में लपेटे हुए जीवित अवस्था में मिली है, जिसे कोई अज्ञात महिला छोड़कर गई है। रणजीत निवासी जंक्शन की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 93 के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपियों का पता लगाने में सफलता हासिल की। मंगलवार को इस प्रकरण में मनीषा कुमारी (20) पुत्री सजीवराम निवासी वार्ड चार, डेउआ कुम्हारा बिशनपुर जिला सीतामढ़ी मणी चौक, बिहार हाल गुरुनानक बस्ती, संगरिया, मनीषा की माता मरनी देवी (40) व पिता सजीवराम को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई शिवनारायण, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, लायकसिंह व कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही। आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है।


