नकबजनी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातें की स्वीकार

नकबजनी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वारदातें की स्वीकार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने नकबजनी का घटना का खुलासा करते हुए तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च 2025 को वाजिद अली निवासी रिको रोड़ नम्बर 11 के पास घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर ने रिपोर्ट दी कि 29 मार्च 2025 की रात्री में प्रार्थी की 07 नम्बर रोड़ रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित कैमिकल फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 99/2025 धारा 331(4),305ए भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर तफ्तीश हेतराम हैडकानि के सुपुर्द की गई। पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर संदिग्धों को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी आनन्द पुत्र किशनलाल मारु निवासी बिदासर बारी के बाहर गंगाशहर रोड़, अरुण पुत्र भवंर नायक निवासी चौखूंटी हाल रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर व मनोज उर्फ मुकेश पुत्र भवंरलाल निवासी रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर ने रानी बाजार स्थित कैमिकल फैक्ट्री में चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया तथा इसके साथ शिव वैली में सीए के मकान व रोड़ नम्बर 07 चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना गंगाशहर में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया हैं। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विश्वजीत सिंह, हेतराम हैडकानि, संजय कानि, रामेश्वर कानि, सुभाष कानि, सम्पतलाल कानि, विनित कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |