Gold Silver

खुलासा मेगा ट्रेड फेयर / सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आगाज 20 नवम्बर को, आज किया भूमि पूजन, शहरवासियों को पसंद आएँगे झूले और व्यंजन

– इस ट्रेड फेयर में सभी के प्रवेश नि:शुल्क है

खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में मेगा ट्रेड फेयर का होगा आयोजन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी की ओर से शार्दुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आगाज 20 नवम्बर को होगा।
आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। इसमें यजमान के रूप में खुलासा न्यूज़ के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया तथा बालाजी इवेंट कंपनी के Director अमरनाथ शुक्ला में मौजूद थे। मेले में सैकड़ों स्टॉल लगेंगे।

 

मेले में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे
मेगा ट्रेड फेयर में लोग सपरिवार खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। मेले में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

न्यूज़ पोर्टल के इतिहास में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल कर रहा है मेला

न्यूज़ पोर्टल के इतिहास में पहली बार खुलासा न्यूज पोर्टल ही सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन कर रहा है। जिसमें इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगेगी।

हर तरह का फास्टफूड उपलब्ध
मेले में आने वाले लोगो के लिए विशाल फ़ूड जोन के अनेक प्रकार के लजीज व्यंजनों का जायजा उपलब्ध है। खाने-पीने के लिए विशेष फ़ूड जोन में मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले-कुल्चे, चाउमीन, पिज्जा, बर्गर, इडली, सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढ़ी, छोले भटूरे, आइसक्रीम आदि लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाये गए है।

बच्चे और युवा ले सकेंगे आकर्षक झूलों का मज़ा
शहरवासियों के लिए कई तरह के झूले लगाए जा रहे है। इनमें ब्रेक डांस, कोलम्बस, ड्रैगन, कटर पिलर, कार, जीप, बाउंसी, मिक्की माउस, वाटर बोट, हेलीकॉप्टर आदि बच्चों और युवाओं को काफी पसंद आएँगे ।

अधिक जानकारी के लिए कीजिए सम्पर्क

कुशाल सिंह मेड़तिया 7665 980000, ओंकार 7014748839, शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर सकते है ।

Join Whatsapp 26