फिर मिलने के वादे के साथ खुलासा मेगा ट्रेड फ़ेयर का समापन, DC डॉ. नीरज के पवन ने मेगा लकी ड्रा के कूपन निकाले,  कहा- खुलासा का यह प्रयास सराहनीय - Khulasa Online फिर मिलने के वादे के साथ खुलासा मेगा ट्रेड फ़ेयर का समापन, DC डॉ. नीरज के पवन ने मेगा लकी ड्रा के कूपन निकाले,  कहा- खुलासा का यह प्रयास सराहनीय - Khulasa Online

फिर मिलने के वादे के साथ खुलासा मेगा ट्रेड फ़ेयर का समापन, DC डॉ. नीरज के पवन ने मेगा लकी ड्रा के कूपन निकाले,  कहा- खुलासा का यह प्रयास सराहनीय

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सादुल क्लब मैदान में में गत 20 नवम्बर से चल रहे खुलासा मेगा ट्रेड फेयर मेले का रविवार शाम फिर मिलने के वादे के साथ औपचारिक समापन हो गया। हालांकि मेले में रात 10 बजे तक शहरवासियों की भीड़ उमड़ती रही। मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन ने भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान संभव हॉस्पिटल की ओर से आयोजित  मेगा लकी ड्रा में भाग्यशाली विजेताओं के नाम का कूपन निकाला गया । आयोजकों की मौजूदगी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि DC डॉक्टर नीरज के पवन ने द्वारा मेगा लकी ड्रा के कूपन निकाले गए।इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज ने कहा कि खुलासा का यह प्रयास सराहनीय है। खरीदारी के साथ ही लकी ड्रा का कूपन मिलने पर लोगों का उत्साह और बढ़ता है। इससे ग्राहक को लाभ भी मिलता है । नि शुल्क मेगा लकी ड्रा उन ग्राहकों के लिए सोने पे सुहागा जैसा आफर साबित हुआ जिनके नाम के कूपन ड्रा के दौरान निकले हैं।

अतिथियों का स्वागत खुलासा न्यूज़ के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया ने किया। अतिथियों ने मेला परिसर में लगी स्टॉलों का अवलोकन करते हुए इस तरह के मेले को शहर के लिए खुलासा की सौगात बताया। इस मौक़े पर संभव हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सुथार, डॉक्टर जितेंद्र नांगल, उपसंपादक शिव भादाणी, एड. बिरमदेव रामावत, राजेश छंगाणी, ओंकार सिंह मेड़तिया, दशरथ रामावत आदि मौजूद थे ।

मेले में अंतिम दिन होने से खरीदारी का मौका चूक न जाए, इसके लिए दोपहर से ही लोग परिवार सहित पहुंचने लगे। शाम ढलने के बाद मेला परिसर में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवा व महिला वर्र्ग पसन्दीदा उत्पादों की खरीद में लगे रहे तो बच्चों ने झूले-चकरी पर जमकर आनन्द लिया।

सभी तरह की स्टॉलों पर दिखी भीड़
मेले की सभी तरह की स्टॉलों पर लोगों की भीड़ रही। मेले में फैशन परिधान, पानीपत का हैण्डलूम लद्दाख की राजाइया कश्मीरी सूट व शोल ,कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स , हैंडी क्राफ्ट वुडेन फर्नीचर, गलीचे ,सहारण पुर के सोफे, लेदर बेग, अनेको प्रकार की आर्टिफीसियल ज्वेलरी, बच्चो के सबसे शानदार खिलोने,प्रोपर्टी के नए प्रोजेक्ट,रेडी मेड का शानदार कलेक्शन , वूलेन आयटम , इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी सहित दैनिक उपयोग की कई तरह की उत्पादों की स्टॉल पर लोगों की रात तक भीड़ रही। सर्वाधिक भीड़ गारमेन्ट्स एवं घरेलू सामग्री की स्टॉलों पर दिखी। लोगों ने फूडजोन में पसंद के व्यंजनों का स्वाद लेने का भी लुत्फ उठाया।
आयोजक मेडतिया ने टी.एन. ज्वैलर्स व संभव अस्पताल का तहदिल से आभार जताया जिन्होंने मेगा ट्रेड फेयर में पूरा सहयोग दिया।

ये भाग्यशाली विजेता
प्रथम तीन ईयर फोन जीतने वाले
कुपन नं. 660 सीमा शर्मा खातूरिया कॉलोनी,  1027 दिव्या मुक्ताप्रसाद, 593 चांदनी भाटी भैरुजी की गली
स्मार्ट वॉच जीतने वाले विजेता
कुपन नं. 1357 सीमा देवी  मुक्ताप्रसाद,  87 सुखदीप लालगढ़

प्रथम पुरस्कार स्मार्ट फोन जीतने वाले विजेता
कुपन न. 140 डॉ. मंजू कुचीलपुरा
17 अन्य विजेताओं के नाम व कूपन नंबर
544, 2502, 131, 1063, 1165, 470, 691, 653, 1818, 1443, 817,468, 51 1272, 57, 581, 901 ।

 

हमारे सहयोगी रहे

टी एन ज्वेलर्स , पापा प्लीज शोरूम, शिवम रेजीडेंसी और मुख्य प्रायोजक  संभव हॉस्पिटल।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26