खुलासा का मतलब खबर का असर : सरपंच पर हुई कार्यवाही, वीडियो हुआ था वायरल - Khulasa Online खुलासा का मतलब खबर का असर : सरपंच पर हुई कार्यवाही, वीडियो हुआ था वायरल - Khulasa Online

खुलासा का मतलब खबर का असर : सरपंच पर हुई कार्यवाही, वीडियो हुआ था वायरल

खुलसा न्यूज, बीकानेर। देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब कहर बनकर आई है। लेकिन कुछ नेता अपने साथ-साथ आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे है। ऐसा ही एक उदाहरण खाजूवाला में देखा गया। यहां बिती रात एक शादी समारोह में खाजूवाला सरपंच बिना मास्क डीजे पर ठुमते हुए दिखे।प्रशासन हर शादी विवाह समारोह का निरीक्षण भी कर रही है। लेकिन खाजूवाला में सोमवार रात्रि को एक शादी में खाजूवाला के सही सरपंच बिना मास्क घुमते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियों किसी ने बना लिया। जिसमें सरपंच अशोक फौजी कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए। इस शादी में बाकी लोगों के भी मास्क नहीं लगा रखा था। प्रशासन को चाहिए इस शादी में जो-जो लोग उपस्थित थे उनकी कोरोना जाँच कर कोरन्टाईन किया जाए, ताकि संक्रमण को रोका जाए। विवाह समारोह में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का है मामला सामने आया है। सरपंच द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग कि नहीं की पालना नहीं की गई। जिसपर विकास अधिकारी ने 5 हजार रुपए का चालान काटकर सरपंच को पाबन्द किया है। आप को बता दें की सरपंच द्वारा यह पहली गलती नहीं है। पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी चर्म पर थी तब सरपंच चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस में भी सरपंच ने मास्क नहीं लगा रखा था। जिसपर प्रशासन ने सरपंच का 10 हजार रुपए का चालान किया था।

खुलासा का मतलब खबर का असर : सरपंच पर हुई कार्यवाही, वीडियो हुआ था वायरल

बीकानेर- शादी में सरपंच ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क लगाए पहुंचे बाराती, देखें वीडियो

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26