
खुलासा पड़ताल : पीबीएम के डॉक्टर्स चला रहे अपनी दुकानदारी, घने कोहरे में सुबह 6 बजे मरीजों बुला लेते है घर पर






– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश भर में हुई बारिश-बूंदाबांदी से ठंड फिर बढ़ गई है। बीकानेर की बात की जाए तो यहां बरसात और मध्यम तेज हवाएं फिर कंपकंपी छुटाने लगी है। सुबह 12 बजे तक धुंध छाई रही।
एक तरफ जहां ठंड का प्रकोप चल रहा है, शीतलहर चल रही है जहां स्वस्थ व्यक्ति भी अपने घर 10 बजे से पहले नहीं निकलता है। लेकिन धरती के भगवान कहलाने वाले पीबीएम के डॉक्टर्स का दिल मानों पत्थर बन गया है। अपनी कमाई करने के लिए मरीजों को अपने घर में सुबह 6 बजे ही बुला लेते है और स्वयं देखने शुरु 8 बजे के करीब करते है। मरीज 2 घंटे तक इस कड़ाके की ठंड में डॉक्टरों के घर के आगे ठिठुरते बैठे रहते है। उनकी मजबूरी है कि उनको डॉक्टर को दिखाना है क्योंकि डॉक्टर साहब ने उनको घर नहीं ही बुलाया है। खुलासा पड़ताल में सामने आया कि पीबीएम के कई नामी डॉक्टर्स का यही हाल है । सुबह 6 बजे डॉक्टरों के घर आगे मरीज व उनके परिजन आपको ठिठुरते नजर आयेंगे। एक तरफ जहां ठंड के बचने के उपाय किये जा रहे है कि किसी को ठंड से कोई परेशानी ना हो लेकिन डॉक्टर साहब तो पीबीएम जाने से पहले करीब 50 मरीज देखने का टारगेट जो पूरा करना होता है उसके लिए चाहे बाहर ठंड हो चाहे बारिश हो जिसको दिखाना है उसको 6 बजे पहुंचना होगा।पीबीएम प्रशाासन व जिला प्रशासन भी इन मरीजों के लिए भगवान बनकर नहीं आ रहा है कि किसी तरह डॉक्टरों पर ये पांबदी लगा दि जाये कि वह अपने घर मरीज शाम को समय ही देखे। लेकिन ऐसा नहीं होता क्योंकि डॉक्टर अपनी मर्जी के मालिक है।


