
खुलासा इन्वेस्टिगेशन / बीकानेर में कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों की हॉस्पिटल भी ले रहा अग्नि परीक्षा, कैसे करवा पाएँगे इलाज






खुलासा इन्वेस्टिगेशन / बीकानेर में कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों की हॉस्पिटल भी ले रहा अग्नि परीक्षा, कैसे करवा पाएँगे इलाज
– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । देश में केंद्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें जनता को अस्पतालों में सस्ता इलाज दिलाने के लिए सरकारी बीमा योजनाएं चलाती हैं, लेकिन यही योजनाएं अस्पतालों के दरवाजे पर जाकर दम तोड़ने लगती हैं। ऐसी ही एक स्कीम राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के नाम से शुरु हुई । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीज कैसे इलाज करवाए इसके लिए अस्पताल प्रशासन बिलकुल भी गंभीर नहीं है ।
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पी॰बी॰एम॰ कैम्पस में स्थित कैंसर हॉस्पिटल में कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों की हॉस्पिटल अग्नि परीक्षा भी ले रहा है । खुलासा इन्वेस्टिगेशन में सामने आया की कैंसर मरीज़ पूरे दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े रहते है , तब कही जाकर देर शाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन होता है ।
इसको लेकर कांग्रेस नेता सलीम भाटी ने प्राचार्य और अधीक्षक से बात की और कहा- ‘सरकार की मंशा मरीज़ों को आसानी से और फ्री इलाज मिले, इस तरह मरीज़ कैसे ‘कैसे करवा पायेंगे इलाज” ।
इनका कहना है :
कैंसर मरीज़ पूरे दिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े रहते है, यह बात अभी मेरे संज्ञान में आई है । कल ही मौक़े पर जाऊँगा और इस समस्या का हल निकालेंगे ।
– डॉक्टर गुंजन सोनी , प्राचार्य, सरदार मेडिकल कॉलेज , बीकानेर


